Kanpur: पूर्व राष्ट्रपति ने आर के देवी हास्पिटल का किया शिलान्यास, बोले- वन नेशन वन इलेक्शन साबित होगा गेमचेंजर
कानपुर, अमृत विचार। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर दौरे के दौरान शुक्रवार सुबह आर के देवी हास्पिटल का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है क्योंकि अपने देश में मरीजों की संख्या अधिक है। इसलिए सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाओं के बीच PPT मॉडल को बढ़ावा देने की जरूरत है।
कहा कि 1967 तक लोकसभा विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हुआ करते थे। कांग्रेस ने अपने हित के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किया। इसके बाद 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से इस पर चर्चा की और एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई। कमेटी की ओर से कहा गया कि एक देश एक चुनाव होने से काफी बदलाव देश में देखने को मिलेंगे। वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- Kanpur में पूर्व राष्ट्रपति के लिए रोका ट्रैफिक, जाम में फंसे बच्चे और एंबुलेंस
