हरदोई: खामोश हो गई घर की खुशियां, शादी से पहले उठी दूल्हे की अर्थी, परिजन बोले- हे भगवान यह क्या कर दिया

हरदोई: खामोश हो गई घर की खुशियां, शादी से पहले उठी दूल्हे की अर्थी, परिजन बोले- हे भगवान यह क्या कर दिया

हरदोई। अपनी शादी का न्यौता बांट कर बाइक से घर लौट रहे युवक को तेज़ रफ्तार गाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मारी दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी से 24 दिन पहले हुए हादसे से घर में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि हरपालपुर थाने के सूरापुर निवासी कैलाश के दो बेटों में बड़ा 20 वर्षीय सुधांशु खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था, उसकी शादी तय थी, अगले महीनें 2 मार्च को बारात जानी थी। नाते-रिश्तेदारों और यार-दोस्तों को न्यौता बांटा जाने लगा था। सुधांशु भी गुरुवार को साण्डी थाने के पिण्डारी गांव में रिश्तेदारी में शादी का न्यौता देने के बाद शाम को बाइक से वापस घर जा रहा था, रास्तें में हाई-वे पर सवायजपुर पहुंचते ही उसे तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुधांशु की मौके पर ही मौत हो गई। 

उधर काफी देर होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा, इधर हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के पास से मोबाइल बरामद किया, उसी से उसके घर वालों को हादसे के बारे में सूचना दी। सुधांशु की राह देख रहे घर वाले हादसे में उसकी मौत की खबर सुनते ही चीख-पुकार कर दौड़ पड़े। वहां काफी भीड़ लग गई। लोगों का कहना था भगवान ने यह कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है, हादसे को ले कर जांच की जा रही है।

खामोश हो गई खुशियां, सिसकियों ने पकड़ा साथ

हरदोई। शादी की तैयारियों के बीच हुए हिदसे में दूल्हे की मौत होने से शादी की चहकती हुईं खुशियां बिल्कुल से खामोश हो गई,उधर खुशियों से लबरेज़ दुल्हन के घर का आंगन खिलखिला रहा था,वहां मातम बरपा है। पल झपकते हुआ हादसा शादी की सारी खुशियां छीन कर सिसकियों का साथ दे गया,सुधांशु की मौत से हर कोई बदहवास सा है।

यह भी पढ़ें:- संभल में बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानिए याचिकाकर्ता से क्या कहा...