Rose Day: कासगंज में गुलाब देकर प्यार के परिंदों ने किया खुशी का इजहार, शुरू हुआ Valentine's Week

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: 'हैप्पी रोज डे..!' लीजिए, आपका इंतजार खत्म हुआ और वैलेंटाइन-डे का काउंटडाउन शुरू हो गया। प्यार के इस त्योहार के सेलिब्रेशन का पहला दिन, रोज डे, शुक्रवार को मनाया गया। इस मौके पर युवाओं और प्रेमी युगलों में खासा उत्साह देखा गया। कुछ ने खुलकर दोस्ती बढ़ाने की पहल की, तो कुछ प्रेमी युगलों ने चोरी-छिपे गुलाब भेंट किए। अब युवा पूरे वैलेंटाइन वीक को उत्साह के साथ मनाने में जुट गए हैं।

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत
रोज डे के साथ शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई। भले ही कुछ लोग इसे पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव मानकर विरोध करते हों, लेकिन युवा पूरे जोश और उत्साह के साथ इसे मनाने का मन बना चुके हैं। बता दें कि इस दिवस को आधुनिकता और स्टेटस से जोड़कर अलग-अलग तरीकों से मनाने का प्रचलन चला आ रहा है। यह पर्व वर्षों से सफल और असफल प्रेमियों के मन-मस्तिष्क पर छाया रहा है, जिससे लोग खट्टे-मीठे अनुभव लेकर आगे की प्रेरणा भी लेते हैं।

स्कूल और कॉलेज खुले रहने के कारण मित्रता को मजबूत करने के लिए रोज डे पर औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस मौके पर फूल विक्रेताओं की भी अच्छी बिक्री हुई। फूल विक्रेता दिनेश सैनी के अनुसार, शाम चार बजे तक उन्होंने ढाई सौ से अधिक गुलाब के फूल बेचे, जबकि गिफ्ट की दुकानों से भी आकर्षक लुक वाले फूल बिकते नजर आए।

इस तरह मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक
जानकारों के अनुसार, रोज डे के बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसे लेकर अधिकांश युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, पति-पत्नी भी एक-दूसरे के लिए खास तोहफे ढूंढ रहे हैं।

गिफ्ट आइटम की दुकानों पर बढ़ी रौनक
कासगंज में बाजार वैलेंटाइन डे को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। बाजार में टेडी बियर, लव पेयर, फोटो फ्रेम, सॉफ्ट टॉयज और बधाई कार्ड उपलब्ध हैं। गिफ्ट आइटम में चॉकलेट की भी काफी मांग है। गिफ्ट विक्रेता विनय अग्रवाल ने बताया कि ₹500 से ₹2000 तक के गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं।

दोस्ती के लिए पीला, मुहब्बत के लिए लाल गुलाब
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन दोस्ती की शुरुआत के लिए दोस्तों को पीला गुलाब देकर अपनी भावनाएं प्रकट की गईं, जबकि प्यार के इजहार के लिए लाल गुलाब का तोहफा युवाओं ने अपने प्रियजनों को दिया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: नियम तोड़ने वाले 107 वाहनों के काटे चालान, रिफ्लेक्टर भी लगाए

संबंधित समाचार