कासगंज: नियम तोड़ने वाले 107 वाहनों के काटे चालान, रिफ्लेक्टर भी लगाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया और नियमों का उल्लंघन करने वाले 107 वाहन चालकों के चालान काटे गए। रात्रि में हादसों से बचाव के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगवाए।

यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि पुलिस से बचने को नहीं बल्कि स्वयं की जान बचाने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं। सड़क हादसों में अधिकांश जाने हेलमेट न लगे होने के कारण सिर पर चोट आने से चली जाती हैं। ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए। मटर मंडी, मोहनपुरा, नदरई चौराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की। अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन, मॉडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड में वाहन में बिना पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 107 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मस्जिद के पास होलिका दहन की जिद पर अड़े, अब होली नहीं मनाने की चेतावनी

संबंधित समाचार