मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश देने के बावजूद अधिकारी लापारवाह

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहर नगर की सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इससे वहां लोगों को घरों एवं गलियों से बाहर आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में स्थानीय युवा नेता मोहन चंद्र पांडे ने क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश देने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस मामले में घोर लापरवाही बरत रहे हैं।

इसके कारण जनता को इन गड्ढा युक्त सड़कों में आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने फोन पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गांव की सभी गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने इसे स्वतंत्रता सेनानी गांव की उपेक्षा बताते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर वह आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। मामले में एई लोक निर्माण विभाग विनोद कुमार सनवाल ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढा रेलवे के क्षेत्र में है जिसके लिए बात चल रही है। बाकी सभी सड़कों को जल्द ठीक कराया जायेगा। 
            

संबंधित समाचार