लखीमपुर खीरी: पड़ोसी बना हैवान...बांके से महिला को किया लहूलुहान, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर कोन में पड़ोसी ने महिला पर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए पति जिला अस्पताल लेकर गया। जहां पर कुछ देर इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गई। पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सलेमपुर कोन निवासी रामलखन और संजू जायसवाल पड़ोसी हैं। दोनो के घर के बीच एक पतला रास्ता है। आस पास रह रहे लोगों के मुताबिक संजू जायसवाल ने कुछ दिन पहले घर की मरम्मत के दौरान निकला मलबा गली में ही लगा दिया। इससे आवागमन बंद हो गया। इस पर राम लखन की 29 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस के कहने पर संजू मलबा हटा लिया। बताते हैं कि शुक्रवार शाम पुष्पा अपने पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी। तभी सामने से हाथ में बांका लेकर आता संजू दिखा। विवाद होने की आशंका को देखते हुए रामलखन घर के भीतर लाठी लेने चला गया। इस दौरान पुष्पा को अकेला पाकर संजू ने उस पर बांके से हमला कर दिया। बताया जाता है कि गर्दन और सिर पर बांका लगने से पुष्पा लहूलुहान हो गई। पुष्पा की आवाज सुनकर जब तक पति  रामलखन बाहर आता तब संजू मौके से फरार हो गया। 

रामलखन घायल पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर कुछ देर तक इलाज चलने के बाद पुष्पा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी एवं शहर कोतवाल ने मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतका के पति की ओर से दी तहरीर पर पुलिस ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जोन ऑफ एक्सीलेंस...पायलेट प्रोजक्ट के तहत अभियान का आगाज

संबंधित समाचार