संभल : सांसद बर्क को जवाब देने के लिए मिला 15 दिन का समय
बिजली चोरी मामले में विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का लगाया था जुर्माना
संभल, अमृत विचार। बिजली चोरी के मामले में नोटिस जारी होने पर जवाब देने के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अनुरोध पर बिजली विभाग ने 15 दिन का समय दे दिया है। सांसद की ओर से एक दिन पहले ही एक्सईएन को पत्र मिला था। इसके बाद ही बिजली विभाग ने सांसद को जवाब दाखिल करने के लिए मोहलत दी है।
19 दिसंबर को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा का भार की खपत मिली थी। सांसद बर्क और उनके दादा डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे। जिसमें कई महीने की खपत जीरो थी। मीटर की जांच होने पर भी बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी। बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माने को लेकर ही तीन बार बिजली विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया और दो बार रिमाइंडर भेजा। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। सांसद की ओर से खपत किए जाने के साक्ष्य दिए जाने थे। इस बीच बिजली विभाग को एक दिन पहले ही सांसद की ओर से पत्र मिला, जिसमें उन्होंने जवाब दाखिल करने के लिए समय दिए जाने की मांग की। एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि सांसद के पास 7 फरवरी तक का समय था। गुरुवार को ही उनका पत्र रिसीव हुआ है। किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने 15 दिन का समय जवाब दाखिल करने के लिए मांगा है। सांसद के अनुरोध पर उन्हें 15 दिन की मोहलत दे दी गई है।
ये भी पढ़ें - संभल : पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से पकड़े आधा दर्जन युवक, की पूछताछ
