संभल : पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से पकड़े आधा दर्जन युवक, की पूछताछ
जामा मस्जिद के पास फोटो, वीडियो बना रहे थे युवक
संभल, अमृत विचार। संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के पास घूम रहे आधा दर्जन सदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। युवकों से गहन पूछताछ की तो उन्होंने खुद को रामपुर जिले का बताया। हालांकि पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवकों को जाने दिया। एएसपी का कहना रहा कि युवकों द्वारा बताई बात को लेकर वेरिफिकेशन किया जाएगा।
शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज की तैयारी चल रही थी। आसपास भारी पुलिस बल तैनात था। तभी मुस्लिम समुदाय के ही कुछ युवक जामा मस्जिद पर पहुंचे। पहले युवकों ने बाहर से ही फोटो और वीडियो बनाई फिर अंदर चले गए। जामा मस्जिद से लौटने के बाद फिर से फोटो वीडियो बनाने लगे। ऐसे में पुलिस को युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी और उन्हें रोक कर पूछताछ शुरू कर दी। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह रामपुर जिले के टांडा के रहने वाले हैं। यहां रिश्तेदारी में आए हैं। जामा मस्जिद पर ऐसे ही देखने के लिए आ गए थे। पुलिस ने युवकों के नाम पते के साथ ही रिश्तेदारों के बारे में भी जानकारी नोट की। जिसके बाद युवकों को जाने दिया। एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा कि युवकों को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने यहां रिश्तेदारी में आना बताया है। खुद को युवक रामपुर जिले का बता रहे हैं। एएसपी ने कहा कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद से संदिग्ध गतिविधियों को लेकर निगरानी की जा रही है। इसी को लेकर युवकों से पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें - संभल: बिजली चोरी मामले में सांसद बर्क को आज देने होंगे साक्ष्य, 1.91 करोड़ का लगा था जुर्माना
