चलो कुंभ चलें... GRP ने आसान किया श्रृद्धालुओं के लिए रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

डीपी शुक्ल, लखनऊ, अमृत विचार। आवागमन के साधन बंद होने पर पब्लिक मूवमेंट ठप हो जाता है, ऐसी स्थिति में भीड़ हो जाना स्वाभाविक है। संभवत: यही माहौल प्रयागराज में बना हुआ है। जिस दिन जितने श्रृद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं, दूसरे दिन सभी लोग वापस नहीं जा पा रहे। शेष लोग प्रयागराज में ही रुके रहते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है।

इस माहौल में महाकुम्भ में हादसे के बाद जीआरपी की सूझ-बूझ और रेलवे अधिकारियों के सहयोग से श्रृद्धालुओं का दबाव कम किया जा रहा है। घटना के बाद प्रयागराज से हर पांच मिनट बाद रेलवे ने ट्रेन चलाकर कुम्भ में अमृत स्नान करने आये श्रृद्धालुओं को सकुशल उनके गन्तव्य स्थान पर भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रृद्धालुओं के आकड़ों से यह हकीकत अब सामने है।

महाकुम्भ का 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के त्योहार से आगाज हुआ। उस दिन 2,90413 लाख श्रृद्धालुओं की भीड़ हुई, जबकि इस दिन अमृत स्नान करने के बाद 1,38668 लाख लोग स्नान करके वापस चले गये। इसी तरह 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के दिन श्रृद्धालुओ की संख्या 1,68162 लाख हो गयी, जबकि 3,93662 लाख लोग वापस अपने गन्तव्य स्थान को वापस चले गये। इसके बाद श्रृद्धालुओं की संख्या सामान्य रही।

इसके बाद 25 जनवरी को फिर अचानक संख्या बढ़ी। शनिवार का दिन होने के कारण उस दिन 2,16435 लाख लोग महाकुम्भ स्नान करने प्रयागराज पहुंचे, जबकि 2,02715 लाख लोग वापस लौटे। उसी दिन से प्रयागराज में और अधिक भीड़ जुटनी शुरु हो गयी। दूसरे दिन रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण 3,04796 लाख की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे, जबकि 2,93130 लाख लोग वापस गये, शेष प्रयागराज में ही रुके रहे।

सबसे ज्यादा भीड़ 29 जनवरी मौनी अमावस्या को हुई। इस दिन महाकुम्भ् में 5,55110 लाख श्रृद्धालुओं की भीड़ एकत्र हो गयी, जबकि 9,57150 लाख लोगों को उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचाया गया। हादसे के दूसरे दिन 30 जनवरी को 1,72115 लाख लोग स्नान करने पहुंचे। जबकि इसके पहले से ही कुम्भ में श्रृद्धालुओं की भीड़ थी । इस दिन रेलवे के अधिकारियों के सहयोग से जीआरपी ने 9, 29010 लाख श्रृद्धालुओं को सकुशल उनके घर पहुंचाया।

मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद श्रृद्धालुओं की बढ़ी भीड़ को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने के लिए रेलवे के अधिकारियों के सहयोग से प्रयागराज के विभिन्न् रेलवे स्टेशनों से हर पांच मिनट के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान डीआईजी जीआरपी राहुल राज, एसपी जीआरपी अभिषेक यादव और मैं स्वयं प्रयागराज में कैम्प किये रहे।
-प्रकाश डी. अपर पुलिस महानिदेशक, राजकीय रेलवे पुलिस

श्रृद्धालुओं को उनके गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए हर 5 मिनट में ट्रेन चलाई गयी

27 जनवरी को 365 ट्रेन
28 जनवरी को 430 ट्रेन
29 जनवरी को 526 ट्रेन
30 जनवरी को 417 ट्रेन
31 जनवरी को 388 ट्रेन

यह भी पढ़ेः Lucknow News : महिला को बातों में फंसाकर गले से उतार ली चेन, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार