Bareilly: शुरू होने के करीब स्काईवॉक! टेंडर लेने वाली मुंबई की फर्म 84 नहीं, सिर्फ 35 दुकानें चलाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: अय्यूब खां चौराहे पर करीब 11 करोड़ की लागत बने स्काई वाक को चलाने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि टेंडर लेने वाली मुंबई की फर्म आनंदी इंटरप्राइजेज ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उस पर 84 के बजाय 35 दुकानें बनाने की ही इच्छा जताई है। स्मार्ट सिटी कंपनी इसी महीने फर्म के साथ अनुबंध करेगी।

स्काई वाक का प्रस्ताव वर्ष 2021 में पारित होने के बाद 2022 में निर्माण शुरू हुआ था जो 2024 में पूरा हो गया। करीब साल भर बाद पिछले महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी हो पाई। अब सिर्फ अनुबंध की औपचारिकता पूरी होनी है जिसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने आनंदी इंटरप्राइजेज को इसी महीने का वक्त दिया है।

अफसरों के मुताबिक स्काई वाक काे 84 दुकानें बनाने के लिए तैयार किया गया है, लेकिन आनंदी इंटरप्राइजेज ने सुरक्षा की दृष्टि से 35 दुकानें खोलने की इच्छा जताई है। फर्म खुद दुकानों का निर्माण कराकर उन्हें आवंटित करेगी। टेंडर की शर्तों के अनुसार उसे 15 साल तक स्काई वाक चलाने के साथ उसका रखरखाव करना होगा। सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि स्काई वाक को शुरू करने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने से कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को 10 साल की सजा, हत्या की कोशिश के मामले में सुनाया फैसला

संबंधित समाचार