कासगंज: घर में डली थी कटिया, मॉर्निंग रेड में बिजली विभाग ने पकड़ी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भरगैन, अमृत विचार। विद्युत चेकिंग अभियान के तहत विभाग ने पटियाली तहसील क्षेत्र के नवादा गांव में रात को कटिया डालकर चोरी कर रहे लोगों के यहां शनिवार की सुबह तड़के ही टीम पहुंच गई। लोग कटिया भी नहीं उतार सके और टीम ने 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। दोपहर तक चेकिंग की कार्रवाई की गई। विद्युत चोरी के मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता के निर्देश पर विद्युत विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है। विद्युत निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही हैं। दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र के जेई विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में चेकिंग के लिए गई। टीम ने नवादा गांव के निवासी मनोज, सुखवीर, अरविंद, विपिन, अजय पाल, कुंवर पाल, प्रदीप, सत्यभान, सीताराम, राहुल, बालिस्टर, विजय पाल को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। इन सभी के खिलाफ विद्युत चोरी का अभियोग दर्ज कराया गया है। दरियावगंज  जेई विवेक कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। टीम बनाकर चेकिंग की गई। टीम ने नवादा गांव में विद्युत चोरी करते हुए 12 लोगों को पकड़ा। इनके खिलाफ विद्युत चोरी का अभियोग दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: तीर्थनगरी में जया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोसी परिक्रमा 

संबंधित समाचार