लखीमपुर खीरी: 'थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार'

लखीमपुर खीरी: 'थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार'

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले के प्रभारी और आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने शनिवार को पलिया तहसील के थारू जनजाति क्षेत्र के गांव बलेरा में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना से संचालित पुनरूद्धारित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया।

प्रभारी मंत्री ने पलिया तहसील के थारू जनजाति क्षेत्र के बलेरा ग्राम पहुंचकर एकीकृत जनजाति विकास परियोजना द्वारा संचालित पुनरूद्धारित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केन्द्र में लगाये गए लूम व हथकरघा एवं उससे संबंन्धित उपकरण, जनजाति महिलाओं द्वारा उत्पादित जूट, बनाना फाइबर एवं जलकुम्भी द्वारा निर्मित परम्परागत हस्तशिल्प वस्तुयें, जिसमें दरी, पूजा मैट, डलिया, टोकरी, टोपी, चप्पल, पर्स, मोबाइल पर्स, गुलदस्ते, रोटी बाक्स आदि देखकर प्रशंसा की। साथ ही इसे बनाने में लगने वाले समय, लागत और विक्रय आदि के बारे में जानकारी ली।

पीओ यूके सिंह ने संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसपी संकल्प शर्मा, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं थारू जनजाति के प्रधान, महिलायें, छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने गुरू गोरक्षधाम की ओर से आयोजित चिकित्सीय शिविर एवं एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चंदन चौकी का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: लिंक पर क्लिक करते ही तीन खातों से निकले 7.50 लाख रुपए

ताजा समाचार

बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी
कैदी की पिटाई का आरोप, मानवाधिकार आयोग से शिकायत; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जताया रोष
लखीमपुर खीरी में ट्रेन की सेवा से रोडवेज को हुआ नुकसान, केवल दो बसें जा रही हैं टनकपुर
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन