लखीमपुर खीरी: 'थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार'

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले के प्रभारी और आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने शनिवार को पलिया तहसील के थारू जनजाति क्षेत्र के गांव बलेरा में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना से संचालित पुनरूद्धारित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया।

प्रभारी मंत्री ने पलिया तहसील के थारू जनजाति क्षेत्र के बलेरा ग्राम पहुंचकर एकीकृत जनजाति विकास परियोजना द्वारा संचालित पुनरूद्धारित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केन्द्र में लगाये गए लूम व हथकरघा एवं उससे संबंन्धित उपकरण, जनजाति महिलाओं द्वारा उत्पादित जूट, बनाना फाइबर एवं जलकुम्भी द्वारा निर्मित परम्परागत हस्तशिल्प वस्तुयें, जिसमें दरी, पूजा मैट, डलिया, टोकरी, टोपी, चप्पल, पर्स, मोबाइल पर्स, गुलदस्ते, रोटी बाक्स आदि देखकर प्रशंसा की। साथ ही इसे बनाने में लगने वाले समय, लागत और विक्रय आदि के बारे में जानकारी ली।

पीओ यूके सिंह ने संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसपी संकल्प शर्मा, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं थारू जनजाति के प्रधान, महिलायें, छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने गुरू गोरक्षधाम की ओर से आयोजित चिकित्सीय शिविर एवं एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चंदन चौकी का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: लिंक पर क्लिक करते ही तीन खातों से निकले 7.50 लाख रुपए

संबंधित समाचार