कानपुर में चमड़ा कारोबारी के घर से 90 लाख की चोरी: छत के रास्ते से आए चोर...CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में चमड़ा कारोबारी के मकान से चोरों ने नकदी व जेवर समेत करीब 90 लाख का माल समेट ले गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर घुसते दिखे हैं। चोर छत के रास्ते से मकान में दाखिल हैं।

सूचना पर पहुंचे एसीपी कैंट समेत फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने छानबीन की। घटना के समय पीड़ित कारोबारी पत्नी के साथ मकान के निचले खंड पर सो रहे थे।

जाजमऊ के डिफेंस कालोनी निवासी जावेद आलम चमड़ा कारोबारी हैं। उनकी संजयनगर में टेनरी है। जावेद पत्नी शमीम बानो के साथ रहते हैं। शमीम बानों ने बताया कि उनकी बेटी अमरीन कंपनी बाग चौराहा स्थित एमरॉल्ड में रहती है। जो उनके घर अपने बच्चों जोहा, जिलफ और नाज के साथ आती है और मकान के प्रथम तल में रहती है।

IMG-20250208-WA0029

शमीम बानो ने बताया कि शुक्रवार की रात को बेटी अपने एमरॉल्ड वाले घर में थी। यहां पर उनके साथ पति जावेद थे। वह दोनों मकान के नीचे के तल में सो रहे थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश तीन चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर छत पर आए। फिर सीढ़ी के रास्ते अंदर घुसे।

चोरों ने प्रथम तल पर बने कमरे में जाकर अलमारियां तोड़कर एक किलो सोने के जेवर, चांदी के जेवर और ढाई लाख रुपये समेत करीब 90 लाख का माल ले गए हैं। जाते समय चोर छत के रास्ते से ही भागे हैं।

IMG-20250208-WA0030

घटना के बाद सुबह छह बजे शमीम नमाज पढ़ने के लिए प्रथम तल के कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पति को चोरी की जानकारी दी।

सूचना पाकर एसीपी कैंट आरती सिंह, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार