एस्टोनिया और ग्वाटेमाला के राजदूतों ने किया रामपुर कैलेंडर का विमोचन, कला और संस्कृति को सराहा 

एस्टोनिया और ग्वाटेमाला के राजदूतों ने किया रामपुर कैलेंडर का विमोचन, कला और संस्कृति को सराहा 

रामपुर, अमृत विचार: नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में एस्टोनिया और ग्वाटेमाला के राजदूतों ने 2025 रामपुर कैलेंडर का विमोचन किया।आयोजन में कई राजघरानों के प्रतिनिधियों के अलावा राजनयिक और प्रमुख शख्सियतों ने हिस्सा लिया। 

 पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, डीएलएफ रिटेल की वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक पुष्पा बेक्टर, रॉयल फेबल्स की संस्थापक अंशु खन्ना, जामाजेब की ओर से बेगम यासीन अली खान और बेगम रफत खान द्वारा आयोजित कार्यकम में 2025 रामपुर कैलेंडर के विमोचन के साथ ही रोजट्री स्प्रिंग समर कलेक्शन भी पेश किया गया, जिसमें लोगों ने काफी रुचि दिखाई।

पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि ग्वाटेमाला के राजदूत ओमार कास्टानेडा सोलारेस और एस्टोनिया की राजदूत मार्जे लुप ने कैलेंडर लॉन्च पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में कांगड़ा की महारानी शैलजा कुमारी, स्योहारा की रानी कामिनी सिंह और राजकुमारी चांदनी कुमारी का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रामपुर की कला और संस्कृति को सराहा गया।  

यह भी पढ़ें- रामपुर : शरारती तत्व ने चटाई के गोदाम में लगाई आग, 8 लाख का नुकसान