Bareilly: आढ़तियों को नोटिस, नई नीति के तहत नहीं किया किराया जमा...अब करना होगा भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुरानी नीति के हिसाब से किराया जमा किया, जांच में सवा करोड़ का निकला बकाया

बरेली, अमृत विचार: नई नीति के तहत दुकान का किराया जमा नहीं करने वाले 145 आढ़तियों को मंडी समिति सचिव ने नोटिस देकर भुगतान करने को कहा है। इन आढ़तियों पर करीब सवा करोड़ रुपये का बकाया निकल रहा है। सभी को चेतावनी दी है कि सात दिन में जीएसटी और ब्याज सहित भुगतान न करने पर दुकान का लाइसेंस और आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। नोटिस जारी करने के बाद आढ़तियों में खलबली मची है।

मंडी सचिव संतोष कुमार यादव की ओर से आढ़तियों को जो नोटिस जारी किए हैं उसमें कहा गया है कि आवंटित दुकानें के किराये से जुड़े रजिस्टर की जांच में पता चला है जनवरी 2011 से जून 2017 तक दुकानों का किराया आढ़तियों ने पुराने शासनादेश के अनुसार त्रुटिपूर्ण दरों पर जमा किया, जबकि 2010 में जारी नई नीति के हिसाब से किराया जमा करने का आदेश है।

इसके बाद भी आढ़ती पुरानी दरों के हिसाब से किराया जमा करते रहे। जांच में 2011 से 2017 तक 145 आढ़ती ऐसे मिले हैं जिन्होंने पुरानी दरों के हिसाब से किराया जमा किया। इन पर करीब सवा करोड़ रुपये का बकाया निकला है। सभी को नोटिस जारी करते हुए ब्याज और जीएसटी के साथ अवशेष दुकान का किराया सात दिन में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मांझा बनाने के दौरान उड़े जिनके चीथड़े...अब उन मरने वालों पर ही चलेगा मुकदमा

संबंधित समाचार