लखनऊ: लुटेरा ने दिनदहाड़े नोचा महिला के कान से झुमकी, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े एक लुटेरे ने खरीदारी करने आई महिला की कानों से सोने की झुमकी झपट्टा मारकर नोच लिया और वहां से भाग निकला। लेकिन महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

सीतापुर जिले के मिश्रिख में रहने वाली सरिता पाल कृष्णा नगर के नारायणपुरी कॉलोनी स्थित अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जहां से वह शनिवार दोपहर बाद सरोजनी नगर के चिल्लावां बाजार में अपनी एक रिश्तेदार महिला के साथ खरीदारी करने आई थी। वह एक चाट के ठेले के पास खड़ी थी। 

तभी पीछे से पहुंचे एक युवक ने उसके दोनों कानों से सोने की झुमकी नोच ली और पैदल ही भाग निकला। इस पर सरिता के कान जख्मी हो गए और वह चीखने चिल्लाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़ा कर लुटेरों को कुछ दूर धर दबोचा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम सरोजनी नगर के ही आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय राज सिंह पुत्र राजेश सिंह बताया। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से दोनों झुमकी बरामद करने के साथ ही पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी लुटेरे से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:-पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा, पिता साहिब सिंह की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- यमुना जी को साफ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी

संबंधित समाचार