बाराबंकी: बाइकों में जोरदार टक्कर से छात्र और मजदूर की मौत, दो गंभीर  

बाराबंकी: बाइकों में जोरदार टक्कर से छात्र और मजदूर की मौत, दो गंभीर  

निन्दूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। घुघटेर थाना क्षेत्र में रविवार को दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र और एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना महमूदाबाद के ग्राम घुरेहटा निवासी कमलेश का पुत्र अनूप (23) अपनी रिश्तेदारी में ग्राम खुज्झी जा रहा था, तभी थाना क्षेत्र के बजगहनी भगवतीपुर मार्ग पर उसकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जा टकराई। दूसरी बाइक पर अखिलेश (18) पुत्र शिखर, धर्मेश (16) पुत्र बुधराम निवासी भानपुर थाना अटरिया जिला सीतापुर और रोशन सिंह (18) पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बिहारपुरवा मजरे बेहटा थाना घुघटेर सवार थे। तीनों साथी एक ही बाइक पर सवार होकर इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा देकर लौट रहे थे।

दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनूप ने अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। दो अन्य घायल धर्मेश और रोशन सिंह को सीएचसी घुघटेर में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटें होने की वजह से इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष घुघटेर बेचू सिंह यादव ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया, हालांकि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: भीड़ बढ़ने की वजह से बड़ा फैसला, प्रयागराज संगम स्टेशन को किया गया बंद