Bareilly: मांझा बनाने वाले पांच लोगों को नोटिस, बाकरगंज में हादसे के बाद पुलिस सख्त!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : बाकरगंज की मांझा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विस्फोटक पदार्थों की तलाश में पुलिस ने इलाके की कई मांझा फैक्ट्रियों की तलाशी ली। इस दौरान शक के आधार पर पांच लोगों को नोटिस देकर मांझे में विस्फोटकों के प्रयोग पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की ओर से अपील भी जारी की गई है कि लोग अवैध रूप से मांझा बनाए जाने की सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिलाया गया है।

बाकरगंज में रविवार को कई मांझा कारोबारियों और कारीगरों के घरों और फैक्ट्रियों की तलाशी ली गई। इंस्पेक्टर किला राजेश कुमार मौर्य और चौकी इंचार्ज वकार अहमद ने लोगों से पूछताछ करने के साथ अपील भी की कि अवैध रूप से मांझा बनाने वालों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी कि कहीं भी अवैध तरीके से मांझा निर्माण हो पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शक के आधार पर मांझा कारोबारी दानिश, अप्फान, जाकिर, शाकिर समेत पांच लोगों थाने बुलाकर पूछताछ की और नोटिस देकर चेतावनी दी कि मांझा निर्माण में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिले भर में 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मांझा निर्माण के लिए खिलाफ पुलिस टीम के साथ 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि प्रत्येक मांझा निर्माता को चेक करने के साथ उन्हें विस्फोटकों का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया जाए ताकि बाकरगंज जैसा कोई दूसरा गंभीर हादसा न हो। कहीं विस्फोटक सामग्री मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस चीनी मिल पर कार्रवाई, 19 साल से हड़पे बैठी है 349 क्विंटल चावल, 10.31 लाख की वसूली...

संबंधित समाचार