हमीरपुर में घरेलू कलह में दंपति ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी को लटकता देख पति भी फंदे से झूला, दो बेटों को बिलखता छोड़ गए...
हमीरपुर, अमृत विचार। शहर के मेरापुर मोहल्ले में घरेलू कलह में मजदूर दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी को फंदे से लटका देख पति ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। दंपति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से मोहल्ले में सनसनी फ़ैल गई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मेरापुर मोहल्ला निवासी रामू वर्मा (35) का रविवार की रात किसी बात को लेकर 27 वर्षीय पत्नी रूबी से विवाद हो गया। विवाद के बाद रामू अपने कमरे में जाकर सो गया और रूबी ने तैश में आकर दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। सुबह करीब छह बजे सोकर उठे रामू ने जब पत्नी को फांसी के फंदे में लटका देखा तो उसने भी दूसरे कमरे में जाकर स्टॉल से फांसी लगा ली। दंपति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक दंपति अपने पीछे दो मासूम चार वर्षीय प्रांशु और तीन वर्षीय अरव को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। इस संबंध में सीओ राजेश कमल का कहना है कि शुरुआती जांच में घरेलू वजह से दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें- इटावा में डबल मर्डर से फैली सनसनी: रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेटे ने अपनी बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट...इस बात से था नाराज
