Kanpur: 8 घंटे में 132 बसें महाकुंभ भेजकर परिवहन विभाग ने बनाया रिकार्ड, बस अड्डे पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर रात में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिवहन के 30 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था में जुट गए। स्थिति ये रही कि 8 घंटे में 132 बसों को महाकुंभ के लिए कानपुर से रवाना करके परिवहन विभाग ने रिकार्ड बना दिया।

शनिवार को रात 8 बजे से ही प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बस अड्डे पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पूछताछ काउंटर पर जुटी। पूछताछ काउंटर पर मात्र दो लोगों की ड्यूटी होने से दोनों कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। रात 1 बजे वहां मौजूद परिवहन के स्टाफ ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एक साथ तीन से चार बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया। रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक 8 घंटे में 132 बसों को प्रयागराज भेजा जा चुका था।

प्रतापगढ़-रायबरेली हाईवे जाम से कानपुर आई भीड़ 

देर रात परिवहन अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती महाकुंभ से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को लेकर भी थी। प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ हाईवे जाम होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कानपुर होते हुए गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों में जाने के लिए उमड़ पड़ी। रविवार दोपहर 12.30 बजे तक 74 बसों को गोरखपुर भेजा जा चुका था। इसी प्रकार हमीरपुर, मौदहा, अलीगढ़, दिल्ली, आगरा, इटावा समेत कई जिलों के लिए बसें चलाई गईं। रविवार को दोपहर 2 बजे रायबरेली, प्रतापगढ़ के लिए बसों की कमी हुई लेकिन परिवहन अधिकारियों ने डिपो से बसें बुलाकर इस कमी को दूर किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महाराजपुर उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर की बढ़ी क्षमता, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत, बिजली संकट होगा दूर

 

संबंधित समाचार