Amroha : दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या के बाद महिला ने खुद की गर्दन रेती, पुलिस पारिवारिक कलह मान रही
अमरोहा के बहादुरपुर खुर्द गांव में हुई वारदात, महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमरोहा। अमरोहा जिले के गांव बहादुरपुर खुर्द में महिला ने अपनी दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। घर में फैला खून देखकर उसकी बहन के होश उड़ गए। आनन-फानन में घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। पुलिस पारिवारिक कलह समेत सभी बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी है।
घटना थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द की है। यहां के निवासी कौपीन गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। घर में पत्नी सोनिया के अलावा दो बेटी अनुष्का (9) और किट्टो (5) थीं, जबकि कौपीन की मां कुछ दिन पहले उसके छोटे भाई के यहां लखनऊ गई हुई थी। सोनिया की बड़ी बहन पूनम की शादी कौपीन के बड़े भाई रामभूल से हुई है। करीब 10 वर्ष पहले कौपीन और सोनिया की शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार हर बार की तरह शनिवार को कौपीन अपने घर आया था। वह सोमवार की सुबह फिर डयूटी पर चला गया। इसी बीच दोपहर को करीब 12 बजे सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
इसके बाद सोनिया ने चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर आत्यहत्या करने की कोशिश की। उसकी बड़ी बहन ने जब घर में खून पड़ा देखा तो शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सोनिया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एएसपी, सीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी अमरोहा अमित आनंद ने बताया कि दो बच्चियों की हत्या के बाद महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामले सामने आ रहा है। सभी एंगल से मामले की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : नगरपालिका की ईओ दीपिका शुक्ला को हटाकर एसडीएम को सौंपा चार्ज, नगर निकाय निदेशालय से किया अटैच
