अमरोहा : नगरपालिका की ईओ दीपिका शुक्ला को हटाकर एसडीएम को सौंपा चार्ज, नगर निकाय निदेशालय से किया अटैच

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। नगर पालिका परिषद गजरौला से ईओ दीपिका शुक्ला को हटाकर नगर निकाय निदेशालय से अटैच किया गया है। उनके स्थान पर एसडीएम धनौरा को चार्ज दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा शासन को इस बाबत पत्र लिखा गया था, जिस पर शासन ने यह कार्रवाई की है। 

बता दें कि जुलाई माह में ईओ दीपिका शुक्ला ने गजरौला पालिका का चार्ज ग्रहण किया था। उसके बाद से ही नगर पालिका की चेयरपर्सन राजेन्द्री उर्फ उमा देवी व ईओ दीपिका शुक्ला के बीच वर्चस्व की जंग चल रही थी, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। वहीं पालिका कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों द्वारा मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। संविदा कर्मचारियों ने भी नौ फरवरी को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ईओ को यहां से हटाने सहित कर्मचारियों का मानदेय आदि दिलाने की मांग की थी।

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्री उर्फ उमा देवी द्वारा भी शासन को पत्र लिखकर ईओ की कार्यप्रणाली की शिकायत भी की गई थी। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने शासन को पत्र लिखा था। नौ फरवरी को डीएम के पत्र पर शासन ने ईओ दीपिका शुक्ला को तत्काल प्रभाव से नगरीय निकाय निदेशालय में अटैच कर दिया है। अब धनौरा की एसडीएम चंद्रकांता को गजरौला नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त कार्यभार का दायित्व दिया गया है। चेयरपर्सन राजेन्द्री उर्फ उमा देवी ने शासन के निर्णय का स्वागत किया है। वहीं नगर पालिका कार्यालय पर धरना दे रहे संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें इस बाबत सूचना मिली है कि एसडीएम को चार्ज दिया गया है। जैसे ही एसडीएम चार्ज लेकर वे मानदेय आदि के बिलों पर हस्ताक्षर कर देंगी, उसके बाद धरना समाप्त कर दिया जाएगा। 

इंदिरा चौक पर सभासदों का धरना जारी
शहर के इंदिरा चौक पर सभासदों का धरना रविवार को भी जारी रहा। सभासदों के साथ शहर की महिलाएं भी पहुंचीं और उन्होंने पालिकाध्यक्ष राजेन्द्री उर्फ उमा देवी व उनके पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि शहर के लोग पिछले चार दिन से पेयजल को तरस रहे हैं, शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। कूड़े के नगर में अंबार लगे हैं, मगर चेयरपर्सन को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर सभासद मनु शर्मा, सुमन शर्मा, अरविंद यादव, सरताज अहमद उर्फ कलुआ, राजपाल सिंह, विनीता अग्रवाल, पुष्पा चौधरी, कपिल चौधरी, सभासद पति अनिल अग्रवाल, अशोक चौधरी उर्फ दिले चौधरी, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, मालगाड़ी 40 मिनट रोकी गई...बड़ा हादसा होने से टला

संबंधित समाचार