Kanpur में युवक ने की आत्महत्या: परिजनों ने युवती के घर के बाहर रखा शव, कहा- छेड़खानी की झूठी शिकायत से परेशान होकर उठाया कदम

Kanpur में युवक ने की आत्महत्या: परिजनों ने युवती के घर के बाहर रखा शव, कहा- छेड़खानी की झूठी शिकायत से परेशान होकर उठाया कदम

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। घर के बाहर हंगामे की सूचना पर मौके पर तीन थानों का फोर्स पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जबरन शव को जीप में डालकर भेजा। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवती ने चौकी में छेड़खानी की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठा लिया। घंटों चले हंगामे में परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। परिजन युवक का शव लेकर कई बार पुलिस से भागते नजर आए। घटना में हंगामे कर रहे लोगों की पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई।   
       
श्याम नगर के डी ब्लॉक निवासी सिक्योरिटी गार्ड नारायण कश्यप का 24 वर्षीय बेटा आदित्य कश्यप जाजमऊ में बेल्ट कारखाने में काम करता था। आदित्य के परिवार में मां नीलम और छोटी बहन रिया है। परिजनों ने बताया कि आदित्य का पिछले दो साल से न्यू आजाद नगर निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों पहले युवती ने कुछ विवाद के बाद आदित्य से बात करना बंद कर दिया था। आदित्य ने युवती को काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मान रही थी। आरोप है, कि युवती ने उल्टा उस पर छेड़खानी और तेजाब डाल देने की धमकी देने का आरोप लगाकर श्याम नगर चौकी में शिकायत कर दी थी। 

परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिस आदित्य को चौकी उठाकर ले आई और युवती से माफी मंगवाकर दस हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। जिसके बाद से आदित्य काफी परेशान रहने लगा था। इसी के चलते उसने सोमवार सुबह कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा तो होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे उतारकर कांशीराम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से भड़के परिजनों ने जीटी रोड पर शिवकटरा मोड़ के पास शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हटवा दिया। 

इसके बाद उसके शव को लेकर न्यू आजाद नगर में रहने वाली प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचे और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। प्रेमिका के घर वालों ने खुद को अपने को कैद कर लिया। हंगामे की सूचना पर चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला, महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय, सेन पश्चिम पारा इंस्पेक्टर कुशलपाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन युवती को बाहर बुलाने और कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़ गए। युवक की मां नीलम से पुलिस की कई बार तीखी झड़पें हुईं। जब काफी देर तक बवाल शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने जबरन शव को जीप में भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलने के बाद मामला शांत हुआ। परिजन कई बार उससे पहले शव को लेकर पुलिस से बचाकर भागते रहे। वहीं युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि आदित्य उसकी बहन को परेशान कर रहा था। प्रेम प्रसंग की बात बिल्कुल गलत है। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच में सामने आया है, कि आदित्य एकतरफा प्रेम में परेशान करता था। युवती ने इस बात की शिकायत की थी। जांच की जा रही है, जो भी सामने आते है, कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में युवक ने दी जान: डायमंड रिंग चोरी करने के आरोप और धमकी देने से था आहत, खाया जहरीला पदार्थ