मुरादाबाद: टीचर पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, आरोपी पति फरार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला के लाइनपार इलाके में आपसी मनमुटाव के चलते साहूकार पति ने शिक्षिका पत्नी को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पत्नी को लहुलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी पति फरार भी हो गया। नाबालिग बेटी ने मोहल्ले के लोगों की मदद से किसी तरह पिता को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
गोली से घायल वंदना वर्मा मझोला के लाइनपार स्थित होलीका मैदान के पास रहती हैं। वह केपीएस स्कूल में शिक्षिका हैं। पति सुबोध वर्मा साहूकार है। दो बच्चे अविरल वर्मा और बेटी बानिया वर्मा हैं। अविरल बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है। मां को गोली लगने की सूचना पर वह यहां पहुंचा। उसने बताया कि पिता का मम्मी से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है। छोटी-छोटी बातों पर वह मां के साथ गाली-गलौज करते रहते हैं। लाइसेंसी पिस्टल सिर पर तानना तो उनकी आदत बन चुका है। रविवार देर रात उन्होंने मां के गोली मार दी। छोटी बहन ने स्थानीय लोगों की मदद से पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि वंदना वर्मा की शिकायत पर सुबोध वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। साथी लाइसेंसी पिस्टल के लाइसेंस के निरस्तीकरण के बारे में भी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी।
