Lucknow murder : पोते को गोद में खिला रहे बुजुर्ग को पड़ोसी ने लाठियों से पीटा, मौत

Lucknow murder : पोते को गोद में खिला रहे बुजुर्ग को पड़ोसी ने लाठियों से पीटा, मौत

Lucknow, Amrit Vichar: बंथरा थाना अंतर्गत हसनखेड़ा गाव में सोमवार शाम करीब पांच बजे घर बाहर पोते को गोद में खिला रहे होरीलाल रावत (60) की पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पड़ोसी घटनास्थल से भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने पत्नी कलावती की लिखित शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

ACP कृष्णानगर सौम्या पांडेय के मुताबिक, हसनखेड़ा गांव निवासी किसान होरीलाल रावत संयुक्त परिवार के साथ रहते थे। पत्नी कलावती ने पड़ोसी चंद्रशेखर उर्फ बऊवा के खिलाफ पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शाम पांच बजे पति होरीलाल रावत पड़ोसी चंद्रशेखर के दरवाजे पास पोते मान रावत (01) को गोद में खिला रहे थे। आरोप है कि  इसी बीच पड़ोसी शराब के नशे में धुत होकर उनके पास पहुंचा और पति से गाली-गलौज करने लगा।   विरोध करने पर पड़ोसी ने पति के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह मरणासन्न हालत में तड़पने लगे।

कलावती का आरोप है कि शोर शराबा सुनकर चंद्रशेखर के परिवाारिक सदस्य बाहर निकल आये, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। हंगामा बढ़ने पर पड़ोसी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़ित परिवार ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने होरीलाल को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। होरीलाल के परिवार में उसकी पत्नी कलावती (52) के अलावा तीन बेटे संदीप (38), दिनेश उर्फ छोटू (35) और अजीत (20) हैं।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : कुंभ मेले के कारण जुबैर के मामले में पक्षकार नहीं पहुंच सके कोर्ट