पीलीभीत: पांच बीघा में होगा मकरध्वज मनोकामना मंदिर का निर्माण, रखी गई आधारशिला 

पीलीभीत: पांच बीघा में होगा मकरध्वज मनोकामना मंदिर का निर्माण, रखी गई आधारशिला 

पीलीभीत, अमृत विचार। राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार ने सोमवार को ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम ललौरी में श्रीमकरध्वज मनोकामना मन्दिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पूजा पाठ करने और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

शहर के मेडिकल हॉल संचालक अतुल अग्रवाल एवं उनके परिजनों की पहल पर करीब पांच बीघा जमीन पर मनोकामना मन्दिर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। सोमवार को मंदिर की आधारशिला एवं भूमि पूजन का कार्य राज्यमंत्री ने किया। बताते हैं कि मन्दिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया गया, जिसके माध्यम से भव्य मंदिर निर्माण कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि ये ऐसा मंदिर होगा जहां भगवान श्री रामचंद्र के जन्म से बैकुंठ प्रस्थान तक की 108 झांकियों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। शहर का सबसे भव्य और सबसे ऊंचा मन्दिर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपील की।

इस दौरान राज्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार ,मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व्यापारी नेता अनूप अग्रवाल, शिवहरि अग्रवाल, संस्थापक अतुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अखिल कुमार, मुदित अग्रवाल, नितिन मिश्रा, बिरल बंसल, प्रिया अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, पूनम गुप्ता, प्रगति गुप्ता, मीनू गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, सुनील मिश्रा, ऋषिराम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।