कानपुर में श्रद्धालुओं से भरा लोडर लोडर दुर्घटनाग्रस्त: बच्ची की मौत व छह घायल, मथुरा होकर सभी जा रहे थे Mahakumbh

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में सरसौल ओवरब्रिज पर मथुरा से प्रयागराज कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन के आसपास श्रद्धालु घायल हो गए। मंगलवार भोर पहर हुए हादसे के कारण चीखपुकार मच गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी और काशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां से इलाज कराने के बाद वह लोग अपने गंतव्य को रवाना हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से लोडर को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया। 

मथुरा के भरतपुर कुमेरगेट निवासी प्राइवेट कर्मी 36 वर्षीय सुरेश कुमार पत्नी ज्योति, दो वर्ष की बेटी यामिनी व अन्य परिजनों और रिश्तेदारों के साथ लोडर से प्रयागराज कुंभ स्नान को जा रहे थे। चालक रमेश बाबू समेत लोडर में संतोष बाबू, जगदीश, गुड्डी देवी, कान्हा, रतन लाल, श्याम, प्रयांशु व सात माह वंशिका आदि 14 लोग थे। तीन लोग आगे व अन्य पीछे बैठे थे।

मंगलवार सुबह पांच बजे कानपुर से फतेहपुर लेन में सरसौल ओवरब्रिज पर लोडर में पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दूसरी लेन में जाकर पलट गया। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को दौड़े।सभी को बाहर निकालकर सीएचसी सरसौल भेजा गया।

गंभीर घायल बच्ची यामिनी को मृत घोषित कर दिया गया। सभी घायलों का उपचार किया गया। तीन को गंभीर चोटें होने पर कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल उपचार कराने के बाद पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर मथुरा वापस लौट गए। इस संबंध में महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर या फिर झपकी आ जाने के कारण हुआ है। क्रेन से क्षतिग्रस्त लोडर को हटवाकर किनारे कराया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

संबंधित समाचार