कासगंज: श्रद्धालु और पीआरडी जवान के बीच मारपीट का मामला अफसरों तक पहुंचा, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। सोमवार को गंजडुंडवारा में पटियाली चौराहे पर पिकअप कार सवार श्रद्धालु और ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में गंजडुंडवारा थाने में पीआरडी जवान की तहरीर पर सीतापुर की महिला कांस्टेबल सहित चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया, श्रद्धालुओ की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित श्रद्धालुओं ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव तयैबपुर निवासी बैशाली पुंढीर पत्नी अमित सोलंकी ने एसपी अंकिता शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस सीतापुर में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह सोमवार को अपने ससुरालीजनों के साथ पिकअप कार में सवार होकर बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए कादरगंज गंगा घाट पर जा रही थी। पटियाली चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान पान सिंह निवासी म्यूनी थाना सिकंद्ररपुर वैश्य ने कार में डंडा मार दिया। जब डंडा मारने का विरोध किया, और बताया कि यह भी आपके स्टॉफ की है, तो पान सिंह ने अपने साथी जवान के साथ उसके ससुरालीजनों के साथ मारपीट कर दी। श्रद्धालुओं ने डायल 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी दी, तो उससे पहले पीआरडी जवान ने कोतवाली से कार मंगा ली। कार में सवार पुलिस कुशल रावत और सचिन चौधरी ने महिला और श्रद्धालुओं का धमका कर कार में डाल लिया। थाने में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस को तहरीर लिखकर दी इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पीआरडी के जवान की तहरीर पर थाना पुलिस ने पति और उसके सास ससुर, बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने सीतापुर की महिला कांस्टेबल को निष्पक्ष जांच पड़ताल कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: हिंदू संगठन बोले धार्मिक भावनाएं हो रहीं आहत, शराब के ठेकों पर कसे लगाम

संबंधित समाचार