लखीमपुर खीरी: जानवरों से बचाव को लगाए कीटले तारों में उलझकर बाइक सवार की मौत
धौरहरा, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र के रूद्रपुर सालिम गांव निवासी एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मजदूरी करने कटौली गांव बाइक से जा रहा था। रास्ते में खेत में लगे कटीले तार में फंसकर घायल हो गया, जिसे लखीमपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
गांव रूद्रपुर सालिम गांव निवासी रामदयाल (45) पुत्र भोलानाथ अपने दो साथियों के साथ बाइक से हसनपुर कटौली मजदूरी करने जा रहा था। रास्ते में सेमरिया गांव के पास पशुओं से फसल बचाने के लिए कटीले तारों में फंसकर वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी ईसानगर फिर लखीमपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भतीजे पिंटू की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कटीले तारों में फंसकर मजदूर की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: डीटीआर सीमा के नजदीक नेपाल पुलिस ने युवक से तेंदुए की खाल की बरामद
