बदायूं: झगड़े के बाद शराबी बारातियों ने युवक को दो किलोमीटर तक कार से घसीटा
कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दुगरैय्या में बारात में हुए झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे युवक को आधा दर्जन लोगों ने कार से तकरीबन दो किमी तक घसीटा। वह युवक को रास्ते में गांव ललेई के पास खंती में फेंककर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव दुगरैय्या निवासी फूल सिंह ने बताया कि 9 फरवरी की रात कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव भानपुर से गांव उनके गांव निवासी मुंशी लाल पुत्र ख्यालीराम की बेटी के लिए बारात आई थी। बारात में कुछ उपद्रवी टिंकू पुत्र रूपराम, नन्हें पुत्र दुर्गपाल, प्रमोद पुत्र सुरेंद्र, धीरेंद्र पुत्र नारायन, विशाल पुत्र महेंद्र पाल, मेनू पुत्र जगदीश शराब के नशे में धुत थे और गांव दुगरैय्या निवासी अभय पुत्र मुनेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे। फूल सिंह का बेटा सोमवीर उसे बचाने के लिए पहुंचा। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपी शुरू कर दी। उन लोगों ने सोमवीर को कार में बैठाकर गाड़ी से घसीटते हुए ले गए। मरा जानकर तकरीबन दो किमी दूर गांव ललेई के पास फेंककर चले गए। सोमवरी के पैर और शरीर में गंभीर चोट आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टिंकू, नन्हें, प्रमोद, धीरेंद्र, विशाल और मेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: घर से बाहर बस कचरा फेंकने गई थी पत्नी...इधर पति ने फांसी लगाकर दी जान
