कानपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...DM ने भी परिवार संग किया गंगा स्नान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। भक्त हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ जयकारे भी लगा रहे। वहीं, भक्तों ने दान पुण्य भी दिया। इस दौरान घाटों पर पुलिस-प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे।

शहर के अटल घाट, परमट, सरसैया घाट, गोला घाट, मैस्कर घाट, सिद्धनाथ समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे। सुबह से ही घाटों पर आस्था का हुजूम उमड़ा हुआ है। घाटों पर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं ने भी उत्साह के साथ स्नान कर किया।

जिलाधिकारी ने परिवार के साथ किया गंगा स्नान

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर सरसैया घाट में बड़ी बहन सुनीता सिंह व अन्य परिवार के लाेगों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन देवता भी स्नान करने आते हैं, इस दिन 'दान' का भी बहुत महत्व होता है। इसके बाद जिलाधिकारी ने सरसैया घाट में स्नान करने आए लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित अफसरों को को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Maagi Purnima 2025 Kanpur DM

ये भी पढ़ें- कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit का मकान जब्त: पुलिस ने मुनादी भी कराई, अब इन पर भी संकट...

 

संबंधित समाचार