बहराइच: गड्ढे में गिरे श्रमिक पर जेसीबी से डाल दिया मिट्टी, दबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड के समकक्ष दूसरी रेल लाइन पटरी लगाने के काम में लगा श्रमिक बुधवार को गड्ढे में गिर गया। अंजाने में उसके ऊपर मिट्टी पटान भी हो गई। कुछ देर बाद जानकारी हुई तो उसे निकाल कर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अन्य साथियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव प्राइवेट एंबुलेंस से लेकर सीतापुर चले गए हैं।

गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर नई रेल लाइन बनाने का काम किया जा रहा है। पुरानी रेल लाइन के समक्षक बन रही रेल पटरी में मिट्टी पटान का काम चल रहा है। जिसमें संबंधित कंपनी की ओर से विभिन्न जिलों के श्रमिक लगाए गए हैं। मिट्टी पटान कार्य में सीतापुर जिले के ग्राम किठोलिया निवासी अंकुर (18) पुत्र नवल किशोर भी मजदूरी में लगा था।

बुधवार शाम चार बजे वह जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में बन रही रेल लाइन में मिट्टी पटान के दौरान गड्ढे में गिर गया। इसी दौरान जेसीबी से उसके ऊपर मिट्टी निरन्तर डाला गया। कुछ देर बाद जेसीबी संचालक को उसके शरीर दिखे तो सभी एकत्रित हुए। मजदूर को गड्ढे से निकालकर उसे घायल अवस्था में सीएचसी मुस्तफाबाद ले गए। यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक विप्रा पांडेय ने मृत घोषित कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। 

सभी ने इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं दी। प्राइवेट एंबुलेंस से शव लेकर सीतापुर जिले को चले गए। इस मामले में थानाध्यक्ष बृज प्रसाद का कहना है कि कोई जानकारी घटना की नहीं दी गई है। रेलवे के मेमो का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी का वाशिंगटन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत, अब व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी बात

संबंधित समाचार