बरेली की ये कॉलोनी हो गई सील, नोटिस किया चस्पा, जानें वजह
रेरा की ओर से जारी की गई थी 43.9 लाख की आरसी, नहीं की अदायगी

बरेली, अमृत विचार : उप्र भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की ओर से जारी 43.9 लाख की आरसी पर बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पीलीभीत रोड पर जीवन सुख कॉलोनी को सील कर दिया। बिल्डर के कार्यालय पर नोटिस चस्पा कर यह भी साफ किया है कि बकाया अदा करने तक वह कॉलोनी में कोई मकान नहीं बेच सकेगा। कॉलोनी में रह रहे लोगों के आवागमन के लिए छोटा गेट खुला छोड़ा गया है।
उप्र भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने पीलीभीत की आवास विकास कॉलोनी निवासी गगन कसेरा की शिकायत पर सुनवाई कर 26 जून 2024 को फैसला सुनाया था जिसके अनुसार आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट को 45 दिन के अंदर शिकायतकर्ता की ओर से जमा की गई धनराशि एसबीआई की ओर से निर्धारित एमसीएलआर प्लस 1 प्रतिशत के साधारण वार्षिक ब्याज के साथ उसे लौटाने का आदेश दिया गया था।
बिल्डर के भुगतान न करने पर गगन कसेरा ने शिकायतकर्ता ने 18 अगस्त 2024 को रेरा में फिर प्रार्थना पत्र दिया। इस पर रेरा ने 11 दिसंबर 2024 काे आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट के विरुद्ध आरसी जारी कर दी।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विदित कुमार, संग्रह अमीन नेत्रपाल सिंह, किशन स्वरूप, सूर्यप्रकाश, जोरावर सिंह, प्रेमराज आदि कर्मचारियों समेत राजस्व टीम बुधवार को जीवन सुख कॉलोनी पहुंची। बिल्डर के यहां मौजूद न होने पर पहले उसके कार्यालय को सील किया। इसके बाद कॉलोनी के मेन गेट पर भी सील लगा दी।
करीब चार एकड़ में फैली है कालोनी
करीब चार एकड़ में फैली जीवन सुख कॉलोनी में कई लोग रह रहे हैं। शिकायतकर्ता गगन कसेरा ने भी आवास बुक कराया था, लेकिन बाद में डील रद कर अपना पैसा वापस मांगा लेकिन बिल्डर ने पैसा वापस नहीं किया। आरसी जारी होने के बाद तहसील की टीम बिल्डर की कार और ट्रैक्टर पहले ही जब्त कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अवैध खनन पर छापेमारी से खलबली, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 लोडर जब्त