Bareilly: अवैध खनन पर छापेमारी से खलबली, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 लोडर जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार: एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने अवैध खनन को लेकर सीबीगंज क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान राजस्व टीम ने अवैध खनन में लगे दो लोडर और पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया। जबकि खनन करने वाले फरार हो गए। राजस्व टीम ने वाहन थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार राजस्व टीम के साथ लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार तड़के एसडीएम को सूचना मिली कि सराय तल्फी गांव और बाकरगंज क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल टीम के साथ छापा मारा और अवैध खनन में लिप्त पांच ट्रैक्टर ट्राली और दो लोडर को पकड़ लिया। 

सभी वाहनों में अवैध खनन कर मिट्टी भरी गई थी। पिस्तौर सदर क्षेत्र के लेखपाल अनुपम आनंद ने थाना प्रभारी को लिखित में सभी ट्रैक्टरों व लोडर के नंबर दिए। जिसमें यह भी कहा है कि ये वाहन पुलिस की अभिरक्षा में दिए जा रहे हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना अवमुक्त नहीं किए जाएं। वहीं, पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया है। उधर, परसाखेड़ा क्षेत्र में हाईवे किनारे बिना परमीशन के मिट्टी डाल रहे खनन माफिया एसडीएम की गाड़ी को आता देख डंपर लेकर भाग गए। पुलिस डंपर को तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: यूपी पुलिस भर्ती...तीसरे दिन भी दौड़ परीक्षा में टूटे पैर, 6 अभ्यर्थियों के फ्रैक्चर 

संबंधित समाचार