शाहजहांपुर : जुगाड़ वाहन पकड़ा...पुलिस और नेता में हुई तीखी नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कबाड़ स्वामी ने बाइक ठेली छुड़वाने को फोन करके नेता को बुलाया

खुटार, अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान जुगाड़ वाहन को पुलिस ने पकड़ा तो कबाड़ स्वामी के बुलावे पर भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। वाहन को छुड़वाने के लिए पुलिस से नेता की नोकझोक हो गई लेकिन ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।

अटल चौक के समीप खुटार से बंडा जाने वाले मार्ग पर देशी शराब की दुकान के सामने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक ठेली (जुगाड़ वाहन) को पकड़ लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अशोक कुमार खुद पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे, तभी वाहन छोड़कर चालक मौके से खिसक गया। यह खबर कबाड़ स्वामी को पता चलने पर मौके पर पहुंच गया और आकाओं का सिर पर हाथ होने के चलते ठेली छोड़ने की बात कही। पुलिस के मना करने पर कबाड़ स्वामी ने नगर के ही एक नेता को फोन करके बुला लिया। नेता ने पुलिस से वाहन छोड़ने को कहा। पुलिस ने वाहन के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कह दिया। यह बात नेता को हजम नहीं हुई और बीच रोड पर पुलिस से काफी तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। शोर शराबा के बाद आसपड़ोस के दुकानदार, राहगीरों की भीड़ जुटने लगी। चर्चा के अनुसार, नेता के शब्द यह थे कि जुगाड़ वाहन के कोई भी कागजात आदि नहीं है। अगर है भी तो दिखाने की जरूरत नहीं है। देखता हूं, कौन वाहन को चेक करेगा। इसके बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने सख्ती बरती और पुलिस टीम के साथ जुगाड़ वाहन को कब्जे में ले लिया व थाने भेज दिया। वाहन पर डीजल इंजन, पंखा, लोहे के पाइप आदि सामान लदा हुआ था। पुलिस ने जुगाड़ वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया। हालांकि, नेता ने उच्च स्तर के लोगों को इस मामले से संबंधित जानकारी दी। साथ ही पुलिस की शिकायत की।

पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान वाहन के दस्तावेज नहीं मिले और चालक मौके से फरार हो गया। वाहन को सीज कर चालक की तलाश की जा रही है। उधर, 19 जनवरी को नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी जगतपाल गुप्ता की जुगाड़ वाहन पलटने से मौत हो गई थी।  जिससे पुलिस जुगाड़ वाहनों पर लगाम कस रही है। इसके बावजूद कबाड़ स्वामी जुगाड़ वाहनों से ही लोहा आदि सामान लादकर कबाड़ तक पहुंचा रहे हैं। जिससे हादसा होने का डर रहता है। कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक जुगाड़ वाहन को पकड़ा है। कागजात मांगने पर वाहन चालक मौके से भाग गया। वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। इसके अलावा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बाइकों में तब्दील करते हैं जुगाड़ वाहन, नम्बर प्लेट गायब
कबाड़ स्वामी बाइकों का पिछला हिस्सा निकालकर जुगाड़ वाहन के रूप में तैयार करते है। वाहन में चेचिस के ऊपर लोहे की चादर लगाते है। बाइक ठेली से कबाड़ पर काम करने वाले युवक, वृद्ध वाहनों से कबाड़ का सामान खरीद कर कबाड़ की दुकान पर लाने का काम करते है। जबकि बाइकों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी होती है और न ही इनके  कागजात होते हैं, जो सड़कों पर तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हैं और सड़क हादसों में इजाफा होता है। लेकिन कबाड़ स्वामियों पर किसी तरह का अंकुश नहीं है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रातभर बाघ की दहाड़ से सहम उठा गांव...घरों से खेतों पर नहीं पहुंचे किसान

संबंधित समाचार