मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- हमें मंत्री पद नहीं, समाज को हिस्सेदारी चाहिये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। निषाद पार्टी के प्रमुख और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि उनका मंत्री पद ले लो मगर समाज को हिस्सा दे दें। अपनी पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा निकालने आए डॉ. निषाद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा, रोजगार जिनके पास नहीं है उनकी आवाज बनकर निषाद पार्टी आई है।

धोखेबाज, आरक्षण छीनने वाले जयचंदों और विभीषणों से दूरी बनाओ, सोच बदलने और संविधान में मिले हक को बताने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यम्रंत्री योगी की तारीफ करते हुये संजय निषाद ने कहा कि वे भी मछुआरों की दशा को जानते हैं, पॉलिटिकल फिशर मेन की उपाधि हमे मिली है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सभी को जगाएं। हम चाहते हैं कि मंत्री पद ले लें हमारे समाज को हिस्सा दे दें।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों की आवाज बनने के लिए निषाद पार्टी आई है। हमारा लक्ष्य समाज को आरक्षण और अन्य संवैधानिक अधिकार दिलाना है।

निषाद ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग सपा और बसपा छोड़कर भाजपा में आए हैं, वे विभीषण हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने आरक्षण विरोधियों के खिलाफ एक किताब भी लिखी है। महाकुंभ में भीड़ और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारें कोई भी रही हों, घटनाएं सभी में होती हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने की बजाय, उनकी रोकथाम के लिए चर्चा होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी दलों को रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। सपा सांसद अफजाल अंसारी की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने कहा, किसी धर्म विशेष को दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।” 

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया कि "लोटन राम द्वारा भगवान राम पर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था, तो अब अफजाल अंसारी पर कार्रवाई कब होगी संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निषाद समाज की स्थिति को समझते हैं, और उनकी सरकार समाज को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा, अगर हमें 'पॉलिटिकल फिशरमैन' की उपाधि मिली है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करें। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से सोच बदलने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, जिसे अपने अधिकार चाहिए, वह हमारे साथ आए, वरना कोई बात नहीं।

यह भी पढ़ें:-Road Accident: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस से टकराई महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु की बोलेरो, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था