अब रुपईडीहा नहीं, बल्कि बहराइच सिटी तक ही रोड होगी फोरलेन, केंद्र सरकार ने इस वजह से बदला फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। यूपी के बाराबंकी जिले से नेपाल की सीमा के रुपईडीहा के बजाए अब बहराइच सिटी तक ही रोड फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। यह बदलाव केंद्र की मोदी सरकार ने वाहनों के कम दबाव को देखते हुए किया है। सर्वे रिपोर्ट में बहराइच से रुपईडीहा के बीच वाहनों के कम संख्या में संचालन का जिक्र किया गया था। ऐसे में नेशनल हाइवे अर्थारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बाराबंकी से बहराइच के बीच के महज 100KM की रोड को टू लेन से फोरलेन तैयार करने का DPR फाइनल किया है।

इस हाइवे के निर्माण पर करीब 5500 करोड़ का खर्च होने वाला है। NHAI ने 35,10 और 50 किमी के तीन पैच में निर्माण के टेंडर करने का फैसला किया है। 10 किमी का यह भाग गणेशपुर के पास का है। इस परियोजना में दो आरओबी और पांच बाईपास बनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, इसका काम नवंबर तक शुरू होने की उम्मीद है, जिससे प्रमुख कस्बों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

नवंबर तक काम शुरू होने की उम्मीद

एनएचएआई के अनुसार नए डीपीआर को केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गति शक्ति संस्थान से हरी झंडी मिल गई है। एलाइमेंट तय हो जाने से अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई तेजी से शुरू होगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे नवंबर माह तक काम शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

संबंधित समाचार