लखीमपुर खीरी: वसूली एजेंट रहस्यमयी ढंग से लापता...नदी किनारे मिली बाइक और हेलमेट
कंपनी के बकाया रुपये की वसूली करने लीलाकुआं जाने को निकला था एजेंट
बेहजम, अमृत विचार। कंपनी के रुपये की वसूली करने शुक्रवार को साथी एजेंट के घर गया युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। दूसरे दिन उसकी बाइक व बैग थाना फरधान क्षेत्र में गौरिया पुल के आगे नदी के किनारे बरामद हुई। जबकि हेलमेट बाइक से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। लेकिन एजेंट का कोई पता नहीं चल सका है। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बाइक, बैग और हेलमेट में लेकर जांच तेज कर दी है।
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव जैतापुर निवासी अखिलेश सिंह पुत्र सूबेदार सिंह दैनिक सवेरा निधि लिमिटेड कंपनी में वसूली एजेंट है। बताते हैं कि कंपनी के दूसरे एजेंट थाना फरधान क्षेत्र के गांव लीलाकुआं निवासी नितिन कुमार ने कंपनी का लाखों रुपये दबा रखा है। अखिलेश लगातार नितिन पर रुपये जमा करने का दबाव बना रहे थे। अखिलेश के पिता सूबेदार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे उनका बेटा कस्बा बेहजम निवासी पामिल शुक्ला से 9500 रुपये की वसूली कर अपने साथी नितिन कुमार से मिलने के लिए थाना फरधान के गांव लीलाकुआं गया था। शाम करीब सात बजे पत्नी निशान ने अखिलेश से मोबाइल पर कॉल कर बातचीत की। तब अखिलेश ने बताया था कि साथी नितिन कुमार ने उसे रुपये लेने के लिए लीलाकुआं बुलाया था। इसलिए यहां आया है। जल्द ही घर वापस आ जाऊंगा, लेकिन देर रात तक अखिलेश सिंह घर नहीं पहुंचा। इससे परिवार के लोग बैचेन होने लगे और उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों ने जब अखिलेश के मोबाइल पर कॉल की तो उनका उससे संपर्क नहीं हो सका। नितिन कुमार का भी मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा। तलाश के दौरान शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने एक बाइक गौरिया पुल के निकट नदी की तलहटी में मार्ग के किनारे पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग और लीलाकुआं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बाइक अखिलेश की होने का दावा किया।
बाइक के हैंडल से बैग और उससे कुछ दूरी पर उसका हेलमेट बरामद किया है, जिसे लीलाकुआं पुलिस ने कब्जे में लिया है। परिवार वालों ने अनहोने की आशंका जताते हुए थाना नीमगांव पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि लापता अखिलेश सिंह के पिता ने तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: युवक को घेरकर पिता और पुत्रों ने किया जानलेवा हमला, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
