Kanpur: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दौड़ में 35 अभ्यर्थी हुए चोटिल, पैरों की हड्डी टूटी, डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर, अभ्यर्थियों ने लगाया ये आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी पुलिस में भर्ती के लिए 37 वीं बटालियन पीएसी मैदान में चल रही दौड़ के दौरान हिस्सा ले चुके 35 अभ्यर्थियों के पैरों की हड्डी टूट चुकी हैं। मंगलवार से प्रतिदिन आठ से दस अभ्यर्थी दर्द, सूजन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है, कि मैदान की मिट्टी ठोस है बराबर नहीं है। गड्ढे और धूल के चलते दौड़ने से हड्डी टूट गईं। अस्पताल में 35 के करीब अभ्यर्थियों के प्लास्टर चढ़ाया गया। 
    
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक के बाद एक कई अभ्यर्थियों के पैरों की हड्डी टूटने की घटनाओं ने अभ्यार्थियों, अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। 10 फरवरी से शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 फरवरी तक शहर के श्याम नगर स्थित पीएसी मैदान में होनी है। इसमें 13,700 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रतिदिन 750 के करीब अभ्यर्थी दौड़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पांच दिन में 37 अभ्यर्थियों की की हड्डी दौड़ के दौरान टूट चुकी है। कई ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास करने के बाद दौड़ का अभ्यास शुरू किया। 

परीक्षा के दौरान दौड़ में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों की पैर की हड्डी टूट और वे मैदान में दर्द से करहाकर गिर गए। इसके बाद इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। शनिवार तक अस्पताल में इनकी संख्या 50 से ज्यादा हो गई। इसमें से 70 फीसदी अभ्यर्थियों के पैर की हड्डी टूटने पर प्लास्टर चढ़ाया गया। अस्पताल में आई छह महिला अभ्यर्थियों में चार के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। 

जबकि, दो का डाक्टरों ने ऑपरेशन किया। वहीं चार से पांच अभ्यर्थियों जो बिधूना, औरैया और बलिया से आए थे। इस संबंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश पटेल के अनुसार घायल होकर आने वाले अभ्यर्थियों में 70 प्रतिशत की घुटने के नीचे की हड्डी टूटी थी। सभी के प्लास्टर चढ़ाया है। ऐसे भी अभ्यर्थी आए हैं, जिनका कूल्हा टूटा, जांघ की हड्डी टूटी थी। कुछ के लिगामेंट इंजरी हुई थी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ और वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार