बरेली: हनीट्रैप गिरोह की सरगना माधुरी पाल ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस, डॉक्टर समेत कई लोगों हनी ट्रैप में फंसा कर मोटी रकम वसूलने वाली गिरोह की सरगना माधुरी पाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। लंबे समय से फरार माधुरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश देती रह गईं। उसके खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

नवाबगंज के शाहपुर निवासी युवक ने बीते साल 3 अप्रैल को थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ममता दिवाकर, माधुरी पाल, रीना उर्फ शीतल और सत्यवीर ने उसे जाल में फंसाया। ममता ने कॉल कर उसे रीना के कमरे पर बुलाया, जहां आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में नशीले पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया और निर्वस्त्र कर रीना के साथ उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल किया।

पुलिस ने ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए थे। गिरोह की पुलिस की मिलीभगत भी सामने आ चुकी है। परसाखेड़ा के एक उद्यमी को भी फंसाकर किला चौकी इंचार्ज की वसूली का मामला सामने आया था। एसएसपी के आदेश पर चौकी इंचार्ज और सिपाही समेत कई लोगों के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। करगैना के एक रिटायर्ड दरोगा से गिरोह ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए रुपये ऐंठ लिए थे। मुरादाबाद के ट्रेनी दरोगा को भी जाल में फंसाकर 50 लाख रुपये मांगे गए थे और पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। दरोगा के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

संबंधित समाचार