लखनऊ में बंदरों का आतंक, युवक ने छत से लगाई छलांग
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार। आशियाना में अचानक बंदरों के झुंड ने दूसरी मंजिल की छत पर मौजूद युवक पर हमला कर दिया तो वह घबरा गया और उसने दहशत में छत से ही छलांग लगा दी जिससे नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी। आनन फानन में लोगों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
18 वर्षीय अरविन्द मूलरूप से रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शुक्ला का पुरवा का रहने वाला था। उसके पिता संतोष तेलीबाग में रहकर मजदूरी करते हैं इसलिए वह गुरुवार को गांव से राशन लेकर पिता को देने आया था। अरविंद के चाचा राम करन आशियाना में कासा ग्रीन के पास किराये के मकान में रहते हैं इसलिए वह उन्हे भी राशन देने गुरूवार को चला गया था। शुक्रवार दोपहर जब वह दूसरी मजिल की छत पर था तभी बंदरों के एक झुंड ने उसपर हमला कर दिया, जब तक वह विरोध जताता तब तक बंदरों ने उसे दौड़ा लिया, इस दौरान वह दहशत में आ गया और दूसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी जिससे नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद से पिता संतोष, मां सुनीता, चार बहनों और दो भाईयों को रो रोकर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में बंदरों का काफी ज्यादा आतंक है।
शिव विहार में 2 साल के बच्चे पर किया हमला
पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग स्थित शिव विहार में बंदरों का लगातार आतंक जारी है। एक बार फिर बंदरों ने दो साल के बच्चे पर हमला कर दिया जिससे बच्चे को काफी चोट पहुंची है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल के बच्चे छोटू को मां गोद में लेकर जा रही थी तभी बंदर ने हमला कर दिया और बच्चे को लहूलुहान कर डाला, हालांकि आस पास के लोग दौड़े तो बंदर वहां से भाग निकला। बता दें कि इससे पहले बंदर कोमल तिवारी, डेढ़ साल के बच्चे शौर्य, बीना, स्वाती समेत डेढ़ दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं लेकिन शिकायत करने के बावजूद प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिल सकी। बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों में काफी खौफ है, बच्चे भी स्कूल जाने में डरते हें, यही नहीं लोग अपनी छत पर भी नहीं जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेः KGMU: टीबी मुक्त लखनऊ अभियान जारी, प्रदीप गंगवार की मेहनत लाई रंग, 21 मरीजों को 1 महीने के अंदर लिया गोद