कासगंज: ट्रेन की हो रही थी शंटिंग, खुला रह गया फाटक तो मची अफरा-तफरी

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज बरेली रेल ट्रैक मार्ग पर अमांपुर आवास विकास फाटक पर रविवार को रेलवे की बड़ी चूक देखने को मिली। जो किसी हादसे का सबब भी बन सकती थी। इधर ट्रेन की शंटिंग कराई जा रही थी तो दसरी तरफ फाटक खुला था और बस समेत कई वाहन जाम में फंसे थे। गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। करीब 20 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही।
पूरा मामला आवास विकास कॉलोनी के अमांपुर रोड पर 309 नंबर फाटक का है। रविवार की दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच में ट्रेन शटिंग कर कोच को जोड़ने का काम किया जा रहा था। इधर फाटक खुला होने के कारण वाहन गुजर रहे थे, इसी बीच ट्रेन फाटक से दस मीटर दूरी पर पहुंच गई। यह देखकर राहगीरों और वाहन चालको में हड़कंप मच गया। वाहन बीच फाटक में फंस गए। लोग वाहन छोड़ कर भागने लगे। दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। गेटमैन तत्काल लाल झंडी लेकर ट्रैक पर पहुंच गया। गनीमत रही की फाटक खुला होने के कारण ट्रेन चालक ने दस मीटर दूरी पर ही ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि इस फाटक पर यह कोई पहला मामला नहीं बल्कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रेन शटिंग कर रही थी। फाटक खुला होने से ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलेंगा। लिहाजा ट्रेन खुद ही रुक जाएगी। अभी तक इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। आता है तो जांच कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बच्चे की मौत, हत्या का आरोप