बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। सहसवान निवासी महिला की मौत के बाद शव के पास से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन में उनकी वीडियो मिली थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हार्टअटैक से होने की बात सामने आई थी। मृतक के पति ने छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने रसूख के बल पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाई है।

सहसवान क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी लोमेश शर्मा की उनके घर पर कमरे में मौत हो गई थी। बेड पर शव पड़ा मिला था। शव के पास ही सुसाइड नोट मिला था। महिला के मोबाइल में उसका वीडियो मिला था। जिसमें महिला ने मोहल्ले के कुछ लोगों के परेशान करने की वजह से आत्महत्या को मजबूर होने के बारे में बताया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मोबाइल फोन जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा था। अब पुलिस ने मृतका के पति उमेश चंद्र शर्मा ने छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर देकर उन्होंने बताया कि भुवनेश माहेश्वरी पुत्र सीताराम, वैभव माहेश्वरी व शोभित माहेश्वरी, सुधीर माहेश्वरी पुत्र जगमोहन माहेश्वरी, राखी पत्नी सुधीर माहेश्वरी, मुन्नी देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद उनके मोहल्ले में रहते हैं। जो उनके परिवार को पिछले सात-आठ महीने से परेशान करते आ रहे हैं। जिससे उनका परिवार सहसवान छोड़कर भाग जाए और वह उनके निजी मंदिर की संपत्ति कब्जा लें। 

जनवरी 2025 को उन लोगों ने उनके परिवार की झूठी शिकायत की थी। गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित किया था। जिससे परेशान होकर उनकी पत्नी लोमेश शर्मा ने सुसाइड नोट लिखकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पत्नी ने अपना वीडियो भी बनाया था। आरोप लगाया कि आरोपियों ने पोस्टमार्टम करने वाले लोगों से मिलीभगत करके रिपोर्ट में गलत लिखवा दिया। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दूध टैंकर ने महिला को कुचला, मायके जाने के लिए सड़क कर रही थी पार

संबंधित समाचार