बदायूं: देर रात थाने पहुंच गए एसएसपी, चेक किया पुलिस वालों का खाना...जानिए क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ओरछी, अमृत विचार। कानून व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह का थानों का औचक निरीक्षण जारी है। रविवार रात एसपी देहात डॉ. केके सरोज के साथ थाना फैजगंज बेहटा का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन के काम की स्थिति देखी। पुलिसकर्मियों का भोजन चखकर गुणवत्ता चेक की। 

एसएसपी ने सबसे पहले निर्माणाधीन बैरक और विवेचना कक्ष गए। निर्माण कार्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जिसके बाद थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और मैस आदि का मुआयना किया। थाना प्रभारी इंद्रकुमार, दिवसाधिकारी उपनिरीक्षक अनोज कुमार, सत्यप्रकाश, अंकिता वर्मा, करीबदास मौजूद मिले।

एसएसपी ने कहा कि अभिलेखों को चेक करके आवेदक के नाम, मोबाइल नंबर आदि लिखने को कहा। मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने को कहा। थाने पर आने वाली शिकायतों और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अलावा थाने की साफ-सफाई और अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव, सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रखने को निर्देशित किया।

संबंधित समाचार