लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा जिलाध्यक्ष और संघ के विभाग प्रचारक
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रविवार देर रात भाजपा नेता और संघ के विभाग प्रचारक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। ट्रक से टकराकर उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों को मामूली चोटे आई हैं।
पूरा मामला थाना नीमगांव क्षेत्र में पुलिस चौकी सिकंदराबाद के पास का है। रविवार की रात सीतापुर के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला और सीतापुर आरएसएस के विभाग प्रचारक अभिषेक कुमार फॉर्च्यूनर कार से किसी वैवाहिक समारोह में सिकंदराबाद आए थे। कार में ड्राइवर और दो गनर भी थे। पुलिस चौकी के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार सवारों को हल्की फुल्की ही चोट आई। कार मौके पर ही खड़ी कर भाजपा जिलाध्यक्ष और संघ प्रचारक समेत सभी किसी अन्य वाहन से सीतापुर रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
