अवध विश्वविद्यालयः समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक, कहा- कार्यालयीय प्रणाली बनेगी पारदर्शी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में समर्थ पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। 

कुलपति ने अधिकारियों एवं प्रभारियों से समर्थ पोर्टल पर अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयीय प्रणाली को शत प्रतिशत समर्थ पोर्टल के माध्यम से करें। समग्र कियान्वयन के लिए टीम बनाकर कार्य को संपादित करें। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पूरे मनोयोग से समर्थ पोर्टल पर कार्य करने होंगे। सभी सावधानी के साथ डेटा भरने का कार्य करें। समर्थ पार्टल ने कार्यालयीय प्रणाली को आसान कर दिया है। इसमें डेटा हमेशा सुरक्षित रहेगा। कहा कि समर्थ से कार्यालयीय प्रणाली में पारदर्शी व्यवस्था बनेगी। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, समर्थ नोडल अधिकारी प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो एसके रायजादा, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, उपकुलसचिव डॉ. रीमा श्रीवास्तव व दिनेश कुमार मौर्य, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, प्रभारी लेखा संजय सिंह, प्रभारी भण्डार विष्णु यादव, अभियन्ता आरके सिंह, कृतिका निषाद, आशीष मौर्य सहित कई विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः Video: हवा के रास्ते एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र, जाम ने बढ़ाई मुसीबत

संबंधित समाचार