कासगंज : दिल्ली हादसे के बाद कासगंज प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट
डीएम, एसपी ने अल्पसुबह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का किया निरीक्षण
कासगंज, अमृत विचार। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के मद्देनजर कासगंज जिला प्रशासन अलर्ट है। डीएम, एसपी ने सोमवार की अल्पसुबह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के कडे बदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार की सुबह चार बजे डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा ने अपने दल बल के साथ कासगंज रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निरीक्षण को पहुंची। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया।डीएम ने रेलवे अधिकारियों को यात्रियों सुरक्षा और सुविधाओ को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से बातचीत में कहाकि वह सुरक्षा प्रति सदैव तैयार है। सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई। साथ ही दोनों अधिकारियों ने यात्रियों को सुगम और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन मास्टर को दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - कासगंज: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, परिवार में मातम
