Kanpur में युवक की मौत: दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गया था, परिजन बोले- साथियों ने पीटकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है, कि एक दोस्त ने फोन पर हादसे में मौत की जानकारी दी। जिस पर परिजनों के होश उड़ गए। उन लोगों ने लोकेशन पूछकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की बात कही। जिस पर वह लोग कल्याणपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर परिजन हैलट ले गए, जहां दो दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर रही। 

पनकी थानाक्षेत्र के शाहपुर इलाके मे रहने वाले शंकर राजपूत का 21 वर्षीय पुत्र अनमोल राजपूत पिता के साथ कार रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार में बड़ा भाई विकास, बहन अंजलि और मां मंजू हैं। चचेरे भाई मदन राजपूत ने बताया कि 13 फरवरी को किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी थी। जहां दो बाइक पर सवार होकर राजा नागर, विशाल, प्रिंस और अनमोल गए थे। चचेरे भाई मदन ने बताया कि उसी देर रात करीब तीन बजे विशाल ने घर पर फोन कर अनमोल की हादसे में कैंजरी में मौत की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार वालों में चीखपुकार मच गई। 

परिजन ने तुरंत उसे कल्याणपुर के एक हॉस्पिटल में पहुंचाने के लिए कहा। वह लोग भी घर से तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए निकल लिए। यहां डॉक्टरों ने परिजनों को हालत गंभीर बताई। इसके बाद 14 फरवरी की सुबह हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां दो दिनों तक इलाज चला और 16 फरवरी की रात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने तीन दोस्तों पर बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट कर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। स्वरूप नगर पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराया। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह के अनुसार घटना के बारे में जानकारी की जा रही है। परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Hamirpur: नेयवेली पावर प्लांट के कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत, आरोपी चालक फरार

 

संबंधित समाचार