Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने 6 ट्रेनें कर दीं कैंसिल, जानें क्यों लगाई रोक
बरेली, अमृत विचार: मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने छह पैसेंजर ट्रेनों को 18 से 20 फरवरी तक रद कर दिया है। इन ट्रेनों के खाली रैक को जरूरत पड़ने पर प्रयागराज तक स्पेशल बनाकर चलाया जा सकता है।
महाकुंभ शुरू होने से पहले बरेली और मुरादाबाद में ट्रेनों के खाली रैक रहते थे। इन सभी को दिल्ली और लखनऊ मंगवाकर वहां से स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंडल की छह पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। इनमें दो बरेली की भी हैं। बरेली से अलीगढ़ जाने वाली 54352 और अलीगढ़ से आने वाली 54351 पैसेंजर ट्रेन को 18 से 20 फरवरी तक रद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 10 दिन में नई बिल्डिंग की जांच रिपोर्ट करनी होगी तैयार, कार्यदायी एजेंसी के भुगतान पर रोक
