ICC Champions Trophy : भारत को लगा झटका, पारिवारिक इमरजेंसी के कारण गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल घर लौटे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए। मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वह शनिवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे और बुधवार से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरूआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे। वह सोमवार को दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे। भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है।

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है जिससे तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर है जबकि हार्दिक पांड्या चौथा विकल्प हैं।

आईसीसी ने न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में फर्ग्युसन की जगह जैमीसन को मंजूरी दी 
कराची। घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी। 30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं। वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाहिने पैर में चोट के कारण बाहर हैं । यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी। उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिये सुपर स्मैश टी20 के जरिये वापसी की। 

ये भी पढे़ं : ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें खिताब के लिए करेंगी जोर आजमाइश, लिखा जाएगा क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय  

संबंधित समाचार